कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन में सफारी के लिए कैंटर में 16 पर्यटक जा रहे थे। ढिकाला से दस किलोमीटर पहले ही एक मोड़ पर हाथियों का झुंड देख चालक ने कैंटर रोक दिया। इसी बीच अचानक झुंड से एक हाथी कैंटर की ओर दौड़ने लगा।
हाथी को आता देख कैंटर चालक ने कैंटर को पीछे की ओर (रिवर्स में) भगाना शुरू कर दिया। इस बीच जहां सैलानियों में चीख पुकार मच गई वहीं एक सैलानी वीडियो बनाने लगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
वायरल हुए इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि हाथी को नजदीक आता देख पर्यटकों में चीख पुकार मच गई। कैंटर में बैठे पर्यटक जोर-जोर से चिल्लाने लगे। उनके चिल्लाने की आवाज से हाथी रुक गया।
इससे पर्यटकों की जान में जान आई। कैंटर मालिक सुमित शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को चालक अनस पर्यटकों को कैंटर से जंगल सफारी करने गए थे।
हाथियों को अपने वास स्थल में दखल बर्दाश्त नहीं होता है। इसलिए सैलानियों को वन्यजीवों के नजदीक नहीं जाने की चेतावनी दी जाती रही है।