Amazing Interesting Facts about Bhutan – जब बात घूमने फिरने वाली जगह आती है तो उस लिस्ट में हम भूटान को पहले शामिल करतें हैं जो खुद में बहुत सारी प्राकृतिक खूबसूरती समेटे हुए है।
वैसे तो ढूंढने पर आपको दुनिया भर की अनेक जगह मिल जाएगी जैसे की उत्तराखंड में स्थित कानाताल, आपको एक बार यहाँ जरूर विजिट करना चाहिए। लेकिन आज हम जिस देश के बारे में आपसे बात करने जा रहे हैं उसकी पहचान सबसे अलग है।
बाहरी दुनिया के लिए अबूझ पहेली की तरह, ये देश और कोई और नहीं भूटान है, जी है हमारा पड़ोसी देश भूटान। एक ऐसा देश जिसको पेड़ो से बहुत प्यार है, भूटान की खूबसूरती क्यों अलग है, यहाँ का खाना क्यों सबको पसंद है, यहां के लोग क्यों इतने दिलदार है, आज हम आपको इस ब्लॉग में यह सारी जानकारी देने वाले हैं तो चलिए सबसे पहले चलते हैं भूटान के सफर पर।
Happiest Country Of World



दोस्तों सबसे पहले तो मैं आपसे यह बताना चाहता हूँ कि भूटान यक़ीनन बहुत छोटा देश है जहां की पॉपुलेशन तकरीबन 9 लाख की है लेकिन छोटा होने के बावजूद भी किसी का गुलाम नहीं बना।
दोस्तों दुनिया के सबसे खुश देशो में एक है, भूटान जहाँ विकास अर्थ ही खुशियों से है वैसे तो भूटान को दुनिया के गरीब देशों में गिना जाता है लेकिन यहां के लोग फिर भी खुशहाल जीवन बिताते हैं, क्योंकि उनके विकास का मापदंड ही खुशियां है यह एक ऐसा देश है जहां कोई भिकारी नहीं है और ना ही कोई व्यक्ति बेघर है।
Simple Lifestyle



यहाँ के लोगो को Television, Internet और Radio की कोई परवाह नहीं है क्यूंकि वो लोग सादा जीवन बिताना पसंद करते है आपको बता दें कि इंटरनेट और टेलीविज़न को यहाँ साल 1999 में इज़ाज़त दी गयी थी।
जी हां भूटान की एक तरफ जहाँ चीन है तो दूसरी तरफ इंडिया और तिब्बत। हिमालय की गोद में बसा हुआ भूटान की राजधानी है Thimphu, जबकि Financial Capital City है Phuentsholing. दोस्तों यहाँ की कुल आबादी में 76% Buddhist है तो बाकि 24% Hindu.
Creative People



दोस्तों जैसा हमने बताया की भूटान हिमालय की गोद में बसा हुआ है इसी वजह से यहां चारों तरफ पहाड़िया ही पहाड़िया है लेकिन जब भूटान आओगे तो आपको पता चलेगा की यहां के लोग कितने Creative हैं यहां की Architecture कितनी दमदार है।
पहाड़ों के बीच में आपको देखने के लिए एक से बढ़कर एक किले नज़र आएंगे और अगर आपको घूमने का शौक है तो आप को बात दे की यहाँ के होटल्स भी कमाल के होतें है। पहाड़ो पे तैयार किए गए Hotels बहुत ही खूबसूरत दिखाई देते है।
Nature Lover



दोस्तों हमने पहले ही बताया है की यहाँ के लोग पेड़ों से बहुत प्यार करते हैं, मतलब कि वहां के लोग अपने पर्यावरण को बरकरार रखने के लिए हर मुश्किल कोशिश करते हैं यह पेड़ लगाना काफी लोकप्रिय है, Amazing Interesting Facts about Bhutan– 2015 में भूटान में मात्र 1 घंटे में 50000 पेड़ लगाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।
भाई वाह क्या बात है इतना ही नहीं भूटान की जनता ने राजा और रानी के प्रथम पुत्र प्राप्ति पर पूरे देश में 108000 पौधे लगाकर खुशियां मनाई थी, भाई ऐसा तो इंडिया में भी होना चाहिए। सच में खुशियां मनाने का मैंने इससे अच्छा तरीका नहीं देखा। हमको भी इनसे कुछ सीख लेनी चाहिए है कि नहीं दोस्तों?
भूटान देश के कानून के अनुसार यहाँ के 60% भाग में जंगल ही होने चाहियें। अभी भी भूटान का 70% क्षेत्र वनों से घिरा हुआ है, साथ ही भूटान से जुड़ी एक और अच्छी बात यह है कि यह किसी लुप्तप्राय प्रजाति के जीव को मारने पर उम्र कैद की सजा का प्रावधान है।
Plastic की थैलियां यहाँ 1999 से ही प्रतिबंधित है, और तम्बाकू का सेवन लगभग पूरी तरह से गैर कानूनी है। अपनी संस्कृति को बचने के लिए भूटान ने सदियों तक विश्व से सम्बन्ध नहीं बनाये।
Hidden Gem for Tourist



1970 में पहली बार किसी विदेशी पर्यटक को यहां आने की इजाजत दी गई थी, कमाल की प्राकृतिक दृश्य और शानदार संस्कृति के बावजूद यह अब भी किसी बड़े पैमाने पर पर्यटन से बच रहा है और ऐसा जान बुझ के किया जाता है।
Bhutanese Government टूरिस्ट की संख्या को सीमित रखती है और एशिया के बहार से आने वालो टूरिस्ट से 250$/Day के हिसाब से पैसा वसुलती है।
भूटान के किसी निवासी के साथ अगर आपकी मुलाकात होगी और आप उनकी कही बातों को समझ नहीं पा रहे हैं तो चौक मत जाइएगा क्योंकि यहां के निवासी Dzongkha भाषा में आपके साथ बात करते हैं।
Amazing Interesting Facts about Bhutan- एक और बात शायद आपको पता नहीं होगा, कि भूटान देश का नाम भूटान नहीं है दोस्त केवल इंग्लिश में इसे भूटान के नाम से पहचाना जाता है इस देश का स्थानीय नाम है Druk Yul जिसका मतलब होता है ड्रैगन का देश।
Amazing Interesting Facts about Bhutan – No Traffic Lights



Amazing Interesting Facts about Bhutan– भूटान विश्व के अद्भुत देश के नाम से जाना जाता है पर क्यों इसका रहष्य बहुत ही आश्चर्यजनक हैं।
क्या कभी आपने किसी ट्रैफिक पुलिस को अपने पारंपरिक नृत्य के द्वारा चलती ट्रैफिक को गाइड करते देखा है, शायद नहीं देखा होगा लेकिन आपको बता दे की भूटान की राजधानी Thimphu में कोई Traffic Lights नहीं है पर फिर भी Traffic यहाँ बड़ी आसानी से चलता है, जब लोग इतने समझदार होंगे तो क्या जरूरत है Traffic Lights की। पता नहीं है हिंदुस्तान में कब देखने को मिलेगा।
Same Day Birthday Celebration
आगे बढ़ते हैं, Amazing Interesting Facts about Bhutan– भूटान देश में सभी नागरिकों का जन्मदिन समान माना जाता है और नए साल के दिन सभी लोग अपना birthday मनाते हैं। क्यूंकि वास्तव में यहाँ किसी को परवाह ही नहीं है उनकी उनकी वास्तविक उम्र या जन्म तिथि क्या है। वैसे आपका आपका जन्मदिन कब है आप हमें कमेंट सेक्शन बता सकते हैं।
Dance Lovers Bhutan



दोस्तों जैसा कि आप सब जानते होंगे कि भूटान में भगवान बुद्ध को पूजा जाता है और उन्हीं के दिखाए गए मार्ग पर जिंदगी को जीया भी जाता है। यहां के लोग बेहद शांत स्वभाव के होते हैं और लड़ाई-झगड़े का यहां कोई कल्चर नहीं है।
आपको यह भी बता दें कि भूटान के लोग डांस के बहुत शौकीन होते हैं यहां हर प्रकार के Function को नाच गाने के साथ Celebrate किया जाता है। जब यहां के Locals लोग Dance Performance देते हैं तो सब टूरिस्ट लोग देखते ही रह जाते हैं।
आप देख सकतें है इनके Colorful कपडे, सर पर एक अलग किस्म की पगड़ी, यहां का Cham Dance काफी लोकप्रिय है ,दोस्तों आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि यह स्थानीय लोग न सिर्फ किसी त्योहार में Dance Performance देते हैं बल्कि Tourist के लिए भी मनोरंजन का साधन बनते हैं। यही लोग तो भूटान की Tourism को बढ़ावा दे रही है दोस्तों।
Females Are Leaders Here
Amazing Interesting Facts about Bhutan- भूटान के बारे में एक अजीब बात ये भी है की यहाँ लड़को के बदले लड़कियों को संपत्ति दी जाती है। और यहां पर लड़का हो गया लड़की एक से अधिक शादियां भी कर सकते हैं, यहाँ आमतौर पर महिलाएं ही Leaders होती है और महिलाएं ही दुकानें और व्यवसायिक भी चलाती है, और खेतों पर काम भी करती हैं।
Food of Bhutan



भोजन ज्यादातर शाकाहारी, लेकिन मांसाहारी भोजन भी उपलब्ध हैं। सबसे लोकप्रिय व्यंजन हैं Dhatsi (गाय का दूध पनीर) कुछ Ema Dhatsi (मिर्च और पनीर), Kewa Datshi (आलू और पनीर) और Shawa Datshi (मशरूम और पनीर) का स्वाद लेने के लिए तैयार रहें
अन्य व्यंजनों में Tshoem (गोमांस और मशरूम के साथ एक मसालेदार करी), Eue chum (भूटानी लाल चावल), Sha Kam (सूखे बीफ), Hoentoe (बकव्हीट पकौड़ी), Jasha Maru (मसालेदार कीमा बनाया हुआ चिकन), Goep (ट्रिप), Ara शामिल हैं। (शराब किण्वित चावल से बना) और Chang (स्थानीय बीयर)। Ema (मिर्च) पारंपरिक भूटानी व्यंजन में एक लोकप्रिय घटक है।
No Passport Required
Amazing Interesting Facts about Bhutan- अगर आप भूटान की सैर करना चाहते हैं तो एक अच्छी बात यह है कि भूटान जाने के लिए Passport की जरूरत नहीं पड़ेगी है पर हाँ Permit जरूर लेना पड़ेगा। इसकी एक वजह यह है कि इस देश की अपनी कोई Army नहीं है ,इस देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी India की है। भूटान का मुख्य आर्थिक सहयोगी देश India ही है।
चलिए अब आपको हम रूबरू करवाते हैं भूटान की वो सारी जगह से जहां जाकर आपका मन सुकून से भर जाएगा सबसे पहले हम बात करेंगे हम Thimphu की।
Thimphu



राजधानी और भूटान का सबसे बड़ा शहर है थिम्पू जिसे आप अपने भूटान यात्रा में जरूर शामिल कीजिएगा, ये शहर Watchu River के किनारे Sea Level 2400 Meter की उचाई पे स्थित है, और शहर के केंद्र चार Parallel Roads है।
यहां मुख्य बाजार, होटल ,रेस्टोरेंट, शासकीय कार्यालय, स्टेडियम और खूबसूरत बगीचे आपका मन मोह सकते हैं। यह भूटान में एक ऐसी जगह है जिसे अपनी नाइटलाइफ़ के लिए भी जाता है। थिम्पू देश की एक ऐसी जगह है जो आज भी भूटानी परंपराओं पर कायम है क्योंकि इसने बुद्ध Dordenma जैसे विभिन्न वस्तुकलाएँ सरंचनाय है।
Paro



दोस्तों दूसरा है Paro, Paro भूटान का तीसरा बड़ा शहर और टूरिस्ट के लिहाज़ से नंबर 1 जो नदी किनारे बसा हुआ है। भूटान का एकमात्र हवाई अड्डा Paro में ही है, 155 मंदिरों और मठों का घर यह शहर भारी संख्या में दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।
भूटान के प्रतिष्ठित मठों में से एक है Tiger Nest Monestry जो Paro शहर में एक चट्टान पर स्थित है, जब आप यहां जाते हैं तो आपको एक अलग ही सुकून मिलता है। यहां आकर लोग घंटो तक ध्यान करते हैं, पहाड़ों के बीच बना हुआ यह मठ दिखने में बहुत खूबसूरत है हलाकि पहाड़ों के बीच से निकलकर यहां तक पहुंचना आसान नहीं है।
इसके इलावा Paro के घूमने लायक जगह में – Rinpung Dzong, Bhutan National Meusum और Paro Weekend Market शामिल है। Paro Weekend Market में आपको भूटानी परंपरा के लिहाज से सभी चीजें मिल जाएंगी आप यक़ीनन इस मार्केट को बहुत एंजॉय करने वाले हो यह मेरा वादा है।
Haa Valley



चलिए अब बात करते हैं कि Haa Valley की। दोस्त Haa Valley Paro से 67 किलोमीटर की दूरी पर है, ये जगह कुदरत की दिलकश नज़रो से भरपूर है, यहां पहुंचते ही ठंडी हवा के झौके टूरिस्ट का स्वागत करतें है। यहाँ के पहाड़ियों में रंग बिरंगी लहराती Flags इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाती है।
Haa शहर अपनी प्राचीन परंपराओं और रीति-रिवाजों के लिए जाना जाता है दोस्तों, और उसकी पतली आबादी वाले घाटी क्षेत्र के साथ ये स्थान आपको शांत महसूस कराएगा। अगर आप भूटान घूमने जाएं तो यह स्थान आप बिना घूमे मत लौटएगा दोस्तो।
Punakha



अब बात करेंगे Punakha की, Punakha भूटान का एक प्रमुख शहर है जो समुद्र तल से 1300 मीटर की ऊंचाई पर Mo Chhu नदी के किनारे बसा हुआ है। Punakha भूटान की पहली कैपिटल रही है और ये Thimphu से 77 किलोमीटर दुरी पर स्थित है। ये Valley अपने शानदार 108 गुम्मदों के लिए फेमस है।
बस कुछ ही किलोमीटर में फैला ये शहर का शांत माहौल आपका मन मोह लेगा, आपको बता दें कि यह जगह Mountain Biking और Trekking के लिए एक fabalous Place है। इसके इलावा यहाँ भूटान का सबसे लोकप्रिय साहसिक खेल River Rafting Mo Chhu River में किया जाता है।
शहर में स्थित Punakha Dzong भूटान का सबसे बड़ा और प्रमुख बौद्ध मंदिर माना जाता है, इस मंदिर और मठ तक Tourist नदी पर traditional स्टाइल में बने बहुत ही खूबसूरत ब्रिज से होकर जातें है।
तो दोस्तों क्या सोच रहे है आप कर लीजिए अपने बैकपैक, हो जाइए तैयार और निकल लीजिए भूटान के लिए। वैसे यह भी हिंदुस्तान के करीब ही है ,यहां के लोग ,यहां की भाषा ,यहां की परंपरा ,खानपान सब निराला है आप एक बार भूटान जायेंगे तो बार-बार जाने का मन करेगा।