District level teacher music competition, डॉ. हरीश ने शास्त्रीय गायन में बाजी मारी
भीमताल (नैनीताल)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भीमताल में एससीईआरटी की ओर से जनपद स्तरीय शिक्षक संगीत प्रतियोगिता एवं कला शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
डायट प्राचार्या विनीता पाठक ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता चार चरणों में ब्लॉक, जिला, कुमाऊं मंडल और राज्य स्तर पर हो रही है। शास्त्रीय गायन में डॉ. हरीश जोशी प्रथम, नीलम कफल्टिया द्वितीय, सुगम गायन में डिंपल जोशी प्रथम, भैरव दत्त पलडिया द्वितीय, हेम चंद्र पपनै तृतीय, लोक गायन में प्रदीप उपाध्याय प्रथम, नीतू रावत द्वितीय और गोपाल चंद्र जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सुगम नृत्य में तनूजा जोशी प्रथम, पूजा नेगी द्वितीय और लोक नृत्य में ज्योति रावत प्रथम और मीनाक्षी नेगी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नीलम पांडे ने पोस्टर प्रतियोगिता में कंपोजिशन में प्रथम, लोक चित्र में प्रदीप उपाध्याय, लघु चित्र में संध्या आर्या ने प्रथम स्थान पाया। विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
संचालन प्रवक्ता कुसुमलता वर्मा ने किया। निर्णायक प्रभाकर जोशी, डॉ. आभा सिंह भैसोड़ा, संजय गोस्वामी रहे। इस दौरान नीरज तिवारी, रेखा तिवारी, डॉ. ज्योतिमय मिश्रा, मनोज चौधरी आदि मौजूद रहे। (संवाद)