संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार
Published by: रेनू सकलानी
Updated Sun, 22 May 2022 11:51 AM IST
सार
रविवार सुबह अचानक पेंटागन मॉल के बार और रेस्टोरेंट आग की लपटें उठती देख आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेजी से फैलने लगी तो अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची दमकल की आठ गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
मॉल में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
हरिद्वार के पेंटागन मॉल के बार और रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की आठ गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
रविवार सुबह अचानक पेंटागन मॉल के बार और रेस्टोरेंट आग की लपटें उठती देख आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेजी से फैलने लगी तो अफरातफरी मच गई। दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
फायर विभाग के नरेंद्र सिंह कुंवर ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया। मॉल में भीषण आग लगी है। मौके पर फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।