बीते कुछ दिनों में बजट स्मार्टफोन सेगमेंट कई हैंडसेट्स की एंट्री हुई है। Infinix Smart 6 भी इन्हीं में से एक है। 7,500 रुपये से कम की कीमत में आने वाला यह स्मार्टफोन कई सारे फीचर्स से लैस है। कंपनी ने हमें इस फोन को रिव्यू करने का मौका दिया। हमने इस फोन को काफी दिन तक यूज किया। फोन को अच्छी तरह से यूज करने के बाद हम आपके लिए इसका डीटेल रिव्यू लेकर आए हैं। तो आइए जानते हैं कि इनफीनिक्स स्मार्ट 6 में क्या कुछ है खास…
डिस्प्ले और डिजाइन
फोन का डिजाइन इस सेगमेंट के हिसाब से काफी अट्रैक्टिव है। इसके रियर पैनल पर आपको ग्लॉसी फिनिश वाला टेक्सचर देखने को मिलेगा। ऊपर बाईं तरफ चौकोर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे मौजूद हैं। रियर पैनल पर दिए गए इस कैमरा बंप के नीचे ही आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा। फिंगरप्रिंट स्कैनर अच्छा काम करता है। इससे फोन को अनलॉक करने में हमें कभी परेशानी नहीं हुई। बॉटम में आपको टाइप-C की जगह माइक्रो यूएसबी पोर्ट देखने को मिलेगा। फोन में टाइप-C पोर्ट का न होना अखरता है क्योंकि यह आजकल काफी आम फीचर हो गया है।
संबंधित खबरें
इसके अलावा फोन के बॉटम में सिंगल स्पीकर ग्रिल और एक हेडफोन जैक मौजूद है। स्पीकर की आवाज ठीकठाक है और हेडफोन जैक अपना काम बखूबी निभाता है। फोन के राइट पैनल पर पावर और वॉल्यूम कंट्रोल बटन दिया गया है। वहीं, लेफ्ट साइड में आपको ड्यूल सिम कार्ड और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर कहा जाए तो फोन लुक्स के मामले में इस सेगमेंट के कई हैंडसेट्स को टक्कर देता है।
बात अगर डिस्प्ले की करें तो कंपनी इस फोन में 6.6 इंच वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले एचडी+ रेजॉलूशन और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले हमें काफी पसंद आया। यह इनडोर के साथ ही आउटडोर में भी शानदार परफॉर्म करता है। इनफीनिक्स ने इस बजट स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर काफी काम किया है और इसी का नतीजा है कि तेज धूप में भी फोन की स्क्रीन में मौजूद कॉन्टेंट को आप आराम से देख सकेंगे। हालांकि, इसकी क्वॉलिटी प्रीमियम हैंडसेट्स जैसी तो नहीं है, लेकिन सेगमेंट में इसे बेस्ट जरूर कहा जा सकता है।
नॉर्मल यूजर के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस वाला फोन
इनफीनिक्स स्मार्ट 6 2जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में कंपनी मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर ऑफर कर रही है। रैम, स्टोरेज और प्रोसेसर का यह कॉम्बिनेशन फोन की परफॉर्मेंस को काफी हद तक मेनटेन रखता है। कंपनी इसमें 2जीबी वर्चुअल रैम फीचर भी दे रही है, लेकिन यह तब और बेहतर होता जब इसमें 2 की जगह 3जीबी एक्सटेंडेड रैम मिलती। 2जीबी वर्चुअल और 2जीबी रियल रैम फोन की परफॉर्मेंस को ऐवरेज लेवल पर रखती हैं।
अच्छी बात यह है कि कम रैम के बावजूद फोन स्लो नहीं होता और मल्टी-टास्किंग में भी कोई दिक्कत नहीं आती। नॉर्मल गेमिंग में फोन शानदार काम करता है और यह गेम के ग्राफिक्स को भी संभाल लेता है। हालांकि, हैवी ग्राफिक्स वाले गेम्स के लिए इस फोन को इस्तेमाल करना सही नहीं होगा।
बेसिक फोटोग्राफी के लिए बेस्ट फोन
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है। इसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 0.8 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा लगा है। कैमरा ऐप ऑटो सीन डिटेक्शन, AI HDR, Beauty और पोर्ट्रेट मोड जैसे फीचर के साथ आता है। रियल वर्ल्ड में इस कैमरे के परफॉर्मेंस को बेस्ट कहना सही नहीं होगा। हालांकि, सेगमेंट के हिसाब से देखा जाए तो यह कैमरा सेटअप काफी अच्छा है। दिन के समय फोन का मेन कैमरा काफी ब्राइट और वाइब्रेंट फोटो क्लिक करता है, लेकिन फोटो आउटपुट लाइट कंडीशन पर भी काफी निर्भर करता है। कैमरे की लो-लाइट क्वॉलिटी को और बेहतर किया जा सकता था।
सेल्फी लवर्स के लिए इनफीनिक्स स्मार्ट 6 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फ्रंट कैमरा के साथ कंपनी फ्लैश भी दे रही है, जो लो-लाइट में क्लियर पिक्चर क्लिक करने में काफी मदद करता है। फोन में दिए गए फ्रंट और रियर कैमरा से 1080p की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
फोन में है दमदार बैटरी
फोन में कंपनी 5000mAh की बैटरी दे रही है। फुल चार्ज होने पर यह बैटरी नॉर्मल यूज में आराम से पूरे दिन चल जाती है। फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का न होना कई यूजर्स के लिए डील ब्रेकर हो सकता है। फोन में केवल 10 वॉट का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह फोन फुल चार्ज होने में करीब ढाई धंटे का समय लेता है।
खरीदें या न खरीदें?
इनफीनिक्स स्मार्ट 6 स्मार्टफोन 7499 रुपये के प्राइसटैग के साथ आता है। इस फोन में कंपनी सेगमेंट के हिसाब से कई बेस्ट फीचर ऑफर कर रही है। इसमें आपको 8 हजार रुपये से कम में 5000mAh बैटरी, शानदार कैमरा और प्रोसेसर मिलेगा। फोन की ओवरऑल परफॉर्मेंस भी इस प्राइसपॉइंट में बेहद शानदार है। ब्रैंड वैल्यू की जहां तक बात है, तो हर नए डिवाइस के साथ इनफीनिक्स इंडियन मार्केट में अपनी पकड़ को मजबूत करने के साथ यूजर्स का भरोसा भी जीत रही है। कुल मिलाकर कहा जाए तो इनफीनिक्स स्मार्ट 6 बजट सेगमेंट में एक मजबूत दावेदर है।