KANATAL The Best Hill Station To Visit in 2022
आप और हम जब भी अपनी छुट्टियां प्लान करते हैं तो सबसे पहले ख्याल आता है पहाड़ों का, कि बस हम जल्दी से पहाड़ों पर पहुंच जाए। पहाड़ों की ठंडी हवा को आंखें बंद कर महसूस करें, गाड़ी से हाथ बाहर निकालकर हल्की-हल्की पानी की बौछार को छुवे।
होटल ऐसा हो जहां की खिड़की से उड़ते हुए बादल दिखे दूर-दूर तक बस पहाड़ ही पहाड़ हो शहर और गाड़ियों के शोर से दूर बस चिड़ियों की आवाज हो या बहते पानी का मीठा मीठा सा शोर हो मगर इन्हीं सब कल्पनाओ में डूबे हुए हम सोचते हैं कि जाए कहां तो बस वही 4 या 6 जगह के नाम याद आतें है कुल्लू मनाली या नैनीताल।
और हम अपनी सहूलियत के हिसाब से होटल खोजते हैं जो हमें हर घूमने वाली जगह से पास पढ़ सके, फिर ऐसी जगह पर पहुंचकर हम भीड़ भाड़ वाली जगह पर होटल में ठहरते हैं और सुबह जल्दी जल्दी तैयार होकर घूमने निकल जाते हैं यह लिस्ट बनाकर कि आज हमें कितनी जगह घूमने है फिर लोगों की भीड़ गाड़ियों के शोर और सेल्फी के दिखावे के बीच हम गिनी चुनी जगह देखकर बस 2 दिन में वापस हो लेते है।
अपने घर की तरफ निकलते हुवे हम सोचते है की क्या हम वो सब कर पाएं जो हमने सोचा होता है शायद नहीं मेरे हिसाब से तो बिल्कुल भी नही।
इसलिए अब मैं जब भी कभी पहाड़ो पर वैकेशन प्लान करता हूं तो हमेशा ऑफबीट जगह की तलाश करता हूँ जहां में सुकून से 2 दिन पहाड़ों में ठंडी हवा के बीच रह कर सकूं इसलिए आज मैं कुछ गिने-चुने ऑफबीट जगह में से एक ऐसी जगह के बारे में आपको बता रहा हूँ जहां जाकर आप अपने सपने को जी सकते हैं इस खूबसूरत जगह का नाम है कनातल जो उत्तराखंड में है यह जगह बिल्कुल ऑफबीट है।
ये भी पढे़ं: Unseen and Amazing Dol Ashram Almora
Location of Kanatal



कानाताल भारत के उत्तराखंड राज्य का एक छोटा सा गाँव और एक हिल स्टेशन है। कानाताल देहरादून से 78 किमी, मसूरी से 38 किमी और चंबा से 12 किमी दूर है। यह चंबा-मसूरी मार्ग पर है और दिल्ली से लगभग 300 किमी दूर है।
मतलब यहां ना तो भीड़ भाड़ है ना ही गाड़ियों का जाम और ना ही हर दूसरे कदम पर बने बड़े-बड़े होटल है मतलब यह कि पहाड़ों की तलहटी में बसा यह एक ऐसा हिल स्टेशन है जहां आप शहर के शोर-शराबे से दूर परिवार और दोस्तों के साथ कुछ खास पल बिता सकते है। पहाड़ों की वादियों में बसा कनातल एक ऐसी जगह है जिसकी खूबसूरती पक्का आपका मन मोह लेगी इस जगह का शांत वातावरण आपको यह जगह घूमने के लिए मजबूर कर देगा।
Time to go Kanatal
शहर के शोर-शराबे से दूर परिवार के साथ सुकून के कुछ पल बिताने के लिए यह जगह मेरे हिसाब से सबसे बेहतर है सबसे अच्छी बात यह है कि शहर की चहल-पहल से दूर इस जगह छुट्टियां मनाने कभी भी जा सकते है। मतलब शर्दी गर्मी या बरसात कभी भी।
Things to do in Kanatal
अगर आप घूमने के शौकीन भी हैं तो ऐसा भी नहीं कि बस आप अपने रिसोर्ट में ही रह कर चलें आएं क्योंकि कानाताल में घूमने के लिए और भी बहुत अच्छी जगह है जैसे कि यहां का सुरकंडा देवी मंदिर अपने आप में ही अनूठा है।
Surkanda Devi Temple



ऐसा माना जाता है कि जब भगवान शिव हिंदू देवी सती के शरीर को कैलाश पर्वत लेकर जा रहे थे उस वक्त इसी स्थान पर देवी का सिर गिरा था। जिस वजह से मंदिर को देखने के लिए लोग काफी एक्साइटेड देखते हैं यही नहीं अगर आप सुकून भरे पल से थोड़ा हटकर और भी कहीं घूमना चाहते हैं तो आप कानाताल के पास बने देश के सबसे ऊंचे बांध की सैर भी कर सकते हैं जिसे देखना काफी रोमांचक भरा है।
Trekking
ट्रैकिंग और कैंपिंग पसंद लोगों के लिए भी यह काफी मजेदार है, तो आप भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ कैंपिंग का लुत्फ़ उठा सकते है। बहुत सी प्राइवेट कंपनी यहाँ ट्रैकिंग और कैंपिंग का अच्छा ऑफर देती है। रोमांस से भरपूर ये ट्रैकिंग आपकी ट्रिप को उमंग से भर देगी।
Rope Climbing



ट्रैकिंग के साथ साथ यहाँ की हरी भरी घाटियों को देख कर मजा ले सकते है और इसके अलावा आप यहाँ रोप क्लाइम्बिंग जैसे रोमांचक एक्टिविटी भी कर सकते है जो आपकी इस ट्रिप को और भी यादगार बना देगी।
Jungle Safari and Sightseeing
अगर आप कानाताल जा ही रहे हैं तो जंगल सफारी को इंजॉय करना भी बिलकुल मत भूलियेगा क्यूंकि रोमांच से भरपूर वाइल्डलाइफ को देखने का अपना एक अलग ही मजा है तो है ना यह एकदम मजेदार जगह जहां चाहे सुकून के कुछ पल बिताना तो वह भी आप कर सकते हैं और अगर आपकी फॅमिली और फ्रेंड से कोई एडवेंचर का मजा लेना चाहता है तो उसके लिए भी यह जगह एकदम परफेक्ट ह। अगर आप भीड़ वाली जगह से बचकर एकदम शांत खूबसूरत जगह जाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
How to Reach Here
By Air
जॉली ग्रांट हवाई अड्डा कानाताल का निकटतम हवाई अड्डा है। यह कानाताल से 92 किमी दूर अच्छी तरह से बनाए हुए सड़कों के साथ स्थित है। जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से कानाताल तक टैक्सी आसानी से उपलब्ध हैं। जॉली ग्रांट हवाई अड्डा दैनिक उड़ानों के साथ दिल्ली से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से कानाताल तक की दूरी को 3 घंटे के भीतर आसानी से कवर किया जा सकता है।
By Road
कानाताल मसूरी – चंबा रोड पर स्थित मोटर योग्य सड़कों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। आईएसबीटी कश्मीरी गेट से मसूरी, ऋषिकेश और चंबा के लिए लक्जरी और सामान्य बसें आसानी से उपलब्ध हैं। उत्तराखंड राज्य के प्रमुख स्थलों जैसे देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और टिहरी, चंबा और मसूरी, आदि से कानाताल के लिए बसें और टैक्सी आसानी से उपलब्ध हैं।
By Train
कानाताल से जुड़े दो निकटतम रेलवे स्टेशन देहरादून और ऋषिकेश हैं। देहरादून कानाताल से 85kms और ऋषिकेश से कानाताल की दूरी 75 kms है। इन दोनों गंतव्यों से कानाताल के लिए टैक्सी और बसें उपलब्ध हैं। कानाताल इन दोनों गंतव्यों के साथ मोटर योग्य सड़कों द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। देहरादून और ऋषिकेश भारत के प्रमुख स्थलों के साथ रेलवे नेटवर्क द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।
Where to Stay
Fullmoon Cottages and Tents
Address: Thangdhar, Kanatal, Tehri Garhwal
Contact no.:9634273682
Email: endeavouradventures@rediffmail.in
Pine Queen
Address: Mussoorie road chokhal kanatal, kanatal, Tehri Garhwal
Contact no.: 9536318218
Email: kanatalinn@gmail.com
The Hermitage
Address: Rauslikhal PO Kanatal Mussoorie Chamba Hwy, Kanatal, Tehri Garhwal
Contact no.: 9917674830
Email: suman.bhatia@kanatalhermitage.com
[…] […]