Municipal Workers Put A Lock In Their Own Office – पालिका कर्मियों ने अपने ही दफ्तर में जड़ा ताला
नैनीताल। पालिका कर्मचारियों ने वेतन, पेंशन और बोनस की मांग को लेकर पालिका कार्यालय में ताला जड़ दिया। साथ ही पालिका के पास बजट की कमी की बात सुनकर कूड़े के ट्रक से पालिका कार्यालय के सामने कूड़ा पलट दिया। आक्रोशित कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उन्हें वेतन, पेंशन और बोनस नहीं मिलता वह कार्य पर नहीं लौटेंगे।
सोमवार को देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद और निकाय कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष मोहन चिलवाल के नेतृत्व में कर्मचारी पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी और ईओ अशोक वर्मा से मिले। उन्होंने वेतन और बोनस की मांग रखी तो पालिकाध्यक्ष नेगी और ईओ वर्मा ने बताया कि शासन को बजट की डिमांड भेजी है लेकिन अब तक बजट नहीं मिल पाया है। फिलहाल पालिका के पास इतना ही बजट उपलब्ध है कि कर्मियों को दिवाली का बोनस और आउटसोर्सिंग कर्मियों को वेतन दिया जा सकता है।
यह सुन कर्मचारी भड़क गए और उन्होंने पालिका दफ्तर के भीतर ही नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद कर्मचारियों ने दफ्तर में तालाबंदी कर कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। वहीं देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने पालिका दफ्तर के बाहर और सड़क पर ट्रक से कूड़ा उलट दिया। इसके बाद पालिका प्रबंधन और ईओ के खिलाफ नारेबाजी की। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि जब तक उन्हें वेतन, पेंशन और बोनस का एकमुश्त भुगतान नहीं किया जाएगा। वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।
वहीं देर शाम पालिकाध्यक्ष और ईओ ने पालिका कर्मियों के साथ दोबारा बैठक की। ईओ अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि बैठक में तय हुआ है कि सभी स्थायी कर्मचारियों को बोनस, डीए का एक माह का एरियर और सफाई कर्मचारियों को दो माह की कोरोना काल की प्रोत्साहन राशि व आउटसोर्सिंग संविदा कार्मिकों का दो माह का वेतन व सेवानिवृत्त कर्मचारियों का दो माह का एरियर दिया जाएगा, जो मंगलवार को कर्मचारियों के खाते में डाल दिया जाएगा। साथ ही अक्तूबर का वेतन भी जल्दी देने की बात कही है। आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने काम पर वापस जाने की बात कही है।
इस दौरान निकाय कर्मचारी महासंघ के सचिव रितेश कपिल, सोनू सहदेव, ओम प्रकाश चौटाला, सुनील खोलिया, दीपराज, हिमांशु चंद्रा, हंसा दत्त बहुगुणा, कमल कुमार, रवि कुमार, विनोद मंगूलाल, राजन, कैलाश, संजय, राजीव, बबीता, काजल आदि मौजूद रहीं।