Nainital District Champion In Malkhamb – मलखंभ में नैनीताल जिला चैंपियन
बिंदुखत्ता (नैनीताल)। प्रदेश स्तरीय मलखंभ प्रतियोगिता में नैनीताल की टीम चैंपियन, जबकि दूसरे नंबर पर ऊधमसिंह नगर और तीसरे स्थान पर हरिद्वार की टीम ने जगह बनाई।
मंगलवार को स्व. हरीश पवार पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि मलखंभ मुख्य रूप से महाराष्ट्र का खेल है, जिसकी शुरूआत अब उत्तराखंड में भी हो गई है।
मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र शारीरिक शिक्षण प्रमुख नरेश विकल ने कहा कि मलखंभ व्यक्ति के संपूर्ण विकास में सहायक है।
प्रतियोगिता में अलग अलग आयु वर्ग में बालक और बालिकाओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर मलखंभ एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष सेवानिवृत्त कमांडेंट दीप जोशी, मलखंभ एसोसिएशन के प्रदेश सचिव रमेश चंद्र ओली, ललित पंत, एडवोकेट प्रदीप लोहनी, तारा जोशी, दीपक राठौर, जितेंद्र शाही, गोविंद सिंह, गंगा सिंह पंवार, भाजपा नेता हेमंत नरूला, पवन चौहान, उमेश शर्मा, डॉ. मोहन बिष्ट, सर्वदमन सिंह चौधरी आदि मौजूद रहे।