सार
उत्तराखंड समेत देश के तमाम राज्यों में कोरोना संक्रमण दोबारा फैलने पर सरकार, शासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ राजाजी टाइगर रिजर्व शासन की ओर से भी कई एहतियाती कदम उठाए गए हैं।
विस्तार
राजाजी टाइगर रिजर्व में उन्हीं पर्यटकों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जिन्होंने कोरोना टीके की दोनों डोज लगवा ली हैं। इतना ही नहीं, सफारी के दौरान पर्यटकों को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का भी पालन करना होगा।
उत्तराखंड समेत देश के तमाम राज्यों में कोरोना संक्रमण दोबारा फैलने पर सरकार, शासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ राजाजी टाइगर रिजर्व शासन की ओर से भी कई एहतियाती कदम उठाए गए हैं। टाइगर रिजर्व डीके सिंह ने बताया कि रिजर्व के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ पर्यटकों को भी कोरोना संक्रमण से बचाने को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं।
साथ ही विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों को भी हिदायत दी है कि वे भी मास्क लगाने के साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। कोई भी अधिकारी, कर्मचारी गाइडलाइन का उल्लंघन करता पाया गया तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
पर्यटकों के लिए महंगी हुई जंगल सफारी
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सफारी महंगी हो गई है। कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने जिप्सियों के किराये में 20 से 25 फीसदी तक बढ़ोतरी की है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल ने बताया कि जिप्सी किराया पिछले कुछ सालों से नहीं बढ़ा था। लंबे समय से जिप्सी स्वामी किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इसे देखते हुए जिप्सी किराया बढ़ाया गया है। जिप्सी स्वामी पर्यटकों से तय शुल्क से ज्यादा नहीं ले सकेंगे।
जोनवार जिप्सी किराये का ब्योरा
दैनिक भ्रमण (डे सफारी)
पर्यटन जोन नया किराया पुराना किराया
बिजरानी 2500 2000
झिरना 2800 2200
ढेला 2800 2200
दुर्गादेवी 2800 2200
गर्जिया 2800 2200