अब यातायात सेल में करिये चालान का निस्तारण
एसएसपी ने काठगोदाम में किया शुभांरभ
हल्द्वानी। काठगोदाम में ट्रैफिक सेल शुरू हो गया है। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने मंगलवार को इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जनपद में ट्रैफिक आई एप की ओर से किए गए सभी एमवी एक्ट के चालानों का निस्तारण इसी सेल से किया जाएगा। सामान्य एमवी एक्ट के चालान भी निस्तारित किए जाएंगे। काठगोदाम, चोरगलिया, हल्द्वानी, मुखानी, लालकुआं और बनभूलपुरा थाना क्षेत्र की स्थानीय जनता के लिए चालान निस्तारण करना यहां सुविधाजनक रहेगा।
एसएसपी के अनुसार ट्रैफिक संबंधी शिकायतें और समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 8534902345 भी इसी सेल में उपलब्ध रहेगा। इस मौके पर एसपी यातायात क्राइम हरीश वर्मा, एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ यातायात प्रमोद कुमार साह, सीओ सिटी शांतनु परासर, टीआई राकेश माहरा, प्रतिसार निरीक्षक महेश चंद्र, कोतवाल अरुण कुमार सैनी, काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।
अब यातायात सेल में करिये चालान का निस्तारण