Omicron Self Checker
कोरोनावायरस (Coronavirus) का नया वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) तेजी से फैल रहा है। राहत की बात यह है कि इसके लक्षण और गंभीरता कम है। बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो ओमिक्रोन (Omicron Variant) के लक्षणों को सर्दी-जुकाम या फ्लू की तरह मान रहे हैं।
वहीं भारत में ऐसे लोगों की संख्या काफी ज्यादा है जिन्होंने संक्रमित होने पर भी कोविड का टेस्ट नहीं कराया। वहीं हैरानी की बात यह है कि ये लोग साधारण दवाओं या घरेलू नुस्खों को अपनाकर ही ठीक भी हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: ओमिक्रोन और कोरोना का नया लक्षण आया सामने, इस बॉडी पार्ट पर कर रहा है अटैक
बता दें ओमिक्रोन शरीर के ऊपरी हिस्से पर असर डाल रहा है। जिसमें ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों को गले, नाक, काम और मुंह से जुड़ी समस्याएं होती हैं। ओमिक्रोन के लक्षणों को देखते हुए ये समझ पाना काफी मुश्किल है कि ये हल्का सर्दी जुकाम है या आप ओमिक्रोन से संक्रमित हैं। बहुत से लोगों ने इसे फ्लू समझकर टेस्ट भी नहीं कराया है। ऐसे में इन लक्षणों (Omicron Self Checker) से जान सकते हैं कि आपको कोरोना है या सर्दी-जुकाम।
इन लक्षणों से पता करें कि कोरोना था या सर्दी-जुकाम
-
- परिवार में सभी का बीमार होना- अगर आपकी फैमली में किसी एक को सर्दी-जुकाम या बुखार की समस्या हुई। उसके बाद सभी सदस्यों को ये परेशानी हुई तो समझ ले आपको ओमिक्रोन का संक्रमण है।
-
- पेट की समस्या- अगर आपको उल्टी और भूख न लगने जैसी समस्या ही है तो ये ओमिक्रोन के लक्षण हैं सामान्य फ्लू या सर्दी में ऐसा नहीं होता है।
-
- बालों का झड़ना– अगर आपको बीमारी के बाद बल झड़ने की समस्या ज्यादा हो रही है तो आप ओमिक्रोन से संक्रमित हो सकते हैं। बता दें ओमिक्रोन से ज्यादातर लोगों में ये समस्या देखी जा रही है।
-
- आंख में इंफेक्शन– अगर आपको बीमारी के दौरान आंख में किसी तरह का संक्रमण हुआ है तो इसे ओमिक्रोन का लक्षण ही समझें। ऐसा इसलिए क्योंकि ये ओमिक्रोन के लक्षणों में ये शामिल है।
ये भी पढ़ें: क्या चिट्ठियों और पार्सल के जरिए फैल रहा है ओमिक्रोन? इस देश ने किया बड़ा दावा
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की Thinkarya.com पुष्टि नहीं करता है। इनको केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।