Omicron Symptoms
देश में कोरोना वायरस के कारण हाहाकार मचा हुआ है. हर रोज कोरोना वायरस के नए मामले सामने देखने को मिल रहे हैं। वहीं कोरोना वायरस के कारण कई लोगों की जान भी हर रोज जा रही है। इस बीच कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का खौफ भी लोगों में काफी देखने को मिल रहा है।
देश में ओमिक्रोन (Omicron Symptoms) के कारण भी लोग संक्रमित हो रहे हैं। वहीं आप ओमिक्रोन से संक्रमित हुए है या नहीं, इसको लेकर भी कुछ लक्षण की मदद से आपको संकेत मिल सकते हैं।
कोविड-19 से संक्रमित होने पर आमतौर पर रोगियों को खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत होती है। ओमिक्रोन से संक्रमित होने पर भी ये लक्षण दिखाई देते हैं। हालांकि कुछ लक्षण ऐसे भी हैं जो सबसे पहले नजर आते हैं।
ओमिक्रोन के लक्षणों की पहचान कर इसे फैलने से भी रोका जा सकता है। अमेरिका के येल स्कूल ऑफ मेडिसिन में सहायक प्रोफेसर जॉर्ज मोरेनो ने ओमिक्रोन से जुड़े कई लक्षणों के बारे में बताया है।
यह भी पढ़ें: हार्ट अटैक ही नहीं, सीने में इन कारणों से भी हो सकता है दर्द
उन्होंने कहा है कि वो ओमिक्रोन के अब तक काफी मरीज देख चुके हैं। इन मरीजों में कोविड-19 के सामान्य लक्षणों की शुरुआत से पहले ही ज्यादातर मरीजों में गले में खराश की शिकायत देखी गई है, जिसकी वजह से उन्हें निगलने में तेज दर्द हो रहा था।
इसके अलावा नॉर्वे, दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन के डॉक्टर्स ने भी गले में खराश या चुभन को ओमिक्रोन के विशिष्ट लक्षण के रूप में पहचाना है। इसके बाद नाक बंद होना, सूखी खांसी और शरीर में दर्द होता है। इसके अलावा Zoe कोविड लक्षण स्टडी में भी ओमिक्रोन के सभी मरीजों में गले में खराश सबसे शुरुआती और आम लक्षण के तौर पर देखा गया है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की Thinkarya.com पुष्टि नहीं करता है। इनको केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़ें: दांत का दर्द दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगा आराम