सार
सीएम बनने के बाद मंगलवार को पहली बार जसपुर पहुंचे धामी ने करीब 16.50 करोड़ की लागत वाले कार्यों का शिलान्यास किया।
विस्तार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जसपुर में खेल स्टेडियम बनाने के साथ ही गढ़ीनेगी को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की घोषणा की। कहा कि काशीपुर में नेपा की करीब एक हजार एकड़ भूमि पर सिडकुल की स्थापना की जाएगी। धामी ने कहा कि सरकार सरलीकरण, समाधान और निपटारे को कार्ययोजना के रूप में अपना रही है।
सीएम बनने के बाद मंगलवार को पहली बार जसपुर पहुंचे धामी ने करीब 16.50 करोड़ की लागत वाले कार्यों का शिलान्यास किया। धामी ने अपनी बात किसानों के मुद्दे से शुरू की। कहा कि सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के विजन को ध्यान में रखकर गन्ने के मूल्य में 28 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है।
भाड़े में भी किसानों को डेढ़ रुपया प्रति क्विंटल की राहत दी है। सितारंगज की चीनी मिल फिर से चालू करा दी गई है। कहा कि हरिद्वार जाने के लिए अब जसपुर से अफजलगढ़ और नजीबाबाद से सीधी सड़क निकलने वाली है। जिससे आपको एक घंटा कम समय लगेगा। इस सड़क योजना को भारत सरकार ने स्वीकृत कर दी है। प्रधानमंत्री जल्दी ही हमारे बीच में आएंगे और इस योजना का शिलान्यास करेंगे।
सीएम ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जय जवान, जय किसान के साथ जय अनुसंधान का नारा दिया है। उत्तराखंड राज्य किसानों के हित में कई निर्णय ले रहा है। कहा कि जसपुर से वाया अफजलगढ़ नजीमाबाद सड़क की योजना को मंजूरी मिल चुकी है। चार दिसंबर को पीएम मोदी इसका शिलान्यास करेंगे।
सरकार ने आशा, आंगनबाड़ी, उपनल कर्मियों, गोल्डन कार्ड धारकों समेत हर वर्ग के लिए लाभकारी योजनाएं चलाई है। महिला समूहों के लिए 129 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। स्वस्थ उत्तराखंड के लिए नई खेल नीति लागू की गई है।
सीएम धामी ने जसपुर को दी 16.50 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जसपुर को 16.50 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी। सीएम ने 15.89 करोड़ की लागत से नौ विकास कार्यों का शिलान्यास किया, जबकि 61.43 करोड़ की लागत से तीन कार्यों का लोकापर्ण किया। सीएम धामी ने 4.40 करोड़ से राजपुर ग्राम समूह पेयजल योजना, 4.45 करोड़ से नारायणपुर ग्राम समूह पेयजल योजना का शिलान्यास किया। 3.68 करोड़ की लागत से केसरी गणेशपुर और तालमपुर में ग्राम समूह पेयजल योजना की नींव रखी।
उन्होंने 98.40 लाख की लागत से ग्राम टांडा प्रभापुर, गढ़ी हुसैन और कलियावाला में लिंक मार्गों का शिलान्यास किया। जसपुर के एससी बहुल मोहल्ला नत्था सिंह और बाबरखेड़ा के ग्राम श्यामनगर में तीस-तीस लाख की लागत से बारात घर शिलान्यास किया। महुआडाबरा स्थित नेहरु राइंका के लिए 1.75 करोड़ रुपये स्वीकृत किए। सीएम ने महुआडाबरा में 61.43 लाख की लागत से तैयार तीन योजनाओं का लोकार्पण भी किया।
विधायक ने रखीं सीएम के समक्ष 15 मांगें
विधायक आदेश चौहान ने अपने संबोधन में सीएम के समक्ष जसपुर में ट्रंचिग ग्राउंड, रोडवेज बस स्टैंड, स्टेडियम, तहसील भवन के निर्माण, राजकीय पॉलीटेक्निक, पेयजल के लिए फेज टू योजना लागू करने समेत 15 प्रमुख मांगे रखीं। वहीं पूर्व विधायक डा. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपे। संचालन डा. सुदेश ने किया।