There Was Less Congestion In The Markets On The First Day Of Diwali – दीपावली के पहले दिन बाजारों में भीड़भाड़ कम रही
नैनीताल। नैनीताल में दीपावली से पहले बुधवार को बाजार में भीड़भाड़ कम रही। तल्लीताल व मल्लीताल में लगे पटाखा बाजार में भी रौनक कम रही। मल्लीताल और तल्लीताल बाजार में कारोबारियों की उम्मीद के हिसाब से ग्राहक नहीं पहुंचे। पटाखे और अन्य विक्रेताओं के यहां भी चहल-पहल नहीं रहीं। इलेक्ट्रॉनिक आइटम की दुकानों पर ग्राहक कम रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन साह ने बताया कि धनतेरस पर चहलपहल थी लेकिन बुधवार को आशा के अनुरूप कारोबार नहीं हुआ। मल्लीताल पटाखा विक्रेता मनोज जोशी ने बताया कि पटाखे की बिक्री बहुत कम हुई है।