Three Smugglers Arrested With Charas And Smack – चरस और स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
हल्द्वानी। पुलिस ने तीन जगहों पर चेकिंग अभियान चलाकर स्मैक और चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है।
आम्रपाली चौकी पुलिस ने मोमबत्ती फैक्टरी के पास संदिग्धावस्था में खड़े करन सागर निवासी नाथूपुर पाडली लामाचौड़ से 117.05 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस के अनुसार वह क्षेत्र की ही एक महिला से चरस खरीदकर ग्राहकों को बेचता था। पुलिस ने करन सागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
उधर, काठगोदाम पुलिस ने एक किलो 650 ग्राम चरस के साथ जय दुर्गा कॉलोनी निवासी युगल किशोर को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा काठगोदाम पुलिस ने 11.2 ग्राम स्मैक के साथ रहीश मियां निवासी देवलढूंगा थाना काठगोदाम को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा ने बताया कि सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।