वीवो (Vivo) ने कुछ हफ्ते पहले इंडियन मार्केट में अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Vivo V23 5G को लॉन्च किया था। 30 से 40 हजार रुपये के सेगमेंट में आने वाले इस फोन में कंपनी बहुत सारे शानदार फीचर ऑफर कर रही है। वीवो ने हमें अपना यह लेटेस्ट प्रॉडक्ट रिव्यू करने का मौका दिया। लाइव हिन्दुस्तान की टीम वीवो V23 5G को पिछले करीब एक महीने से यूज कर रही है। इतने दिनों में हमने इस फोन के बारे में काफी कुछ जाना और इसे हर तरह से यूज किया। अब हम आपके लिए इस फोन का डिटेल रिव्यू लेकर आए हैं। तो आइए जानते हैं कि वीवो इस फोन में क्या खास ऑफर कर रहा है और क्या यह फोन इस सेगमेंट में दूसरे डिवाइसेज को पीछे छोड़ पाएगा?
डिजाइन पर बारीकी से किया गया है काम, लुक्स के हो जाएंगे दीवाने
वीवो (Vivo) उन स्मार्टफोन मेकर्स में से है, जो डिवाइसेज के डिजाइन पर काफी बारीकी से काम करता है। वीवो V23 5G के साथ भी ऐसा ही है। वीवो V23 के रिटेल बॉक्स को खोलते ही आप इसे लुक्स के दीवाने हो जाएंगे। फोन को देखकर बिल्कुल लगता है कि इसे कंपनी ने बड़े प्यार से तैयार किया है। इसके बैक पैनल का मैट फिनिश काफी प्रीमियम है। फोन के रियर पैनल पर ऊपर बाएं तरफ कैमरा बंप दिया गया है, जिनमें तीन कैमरे लगे हैं। कैमरा बंप मेन बॉडी से काफी बाहर निकला हुआ है। हालांकि, रिटेल बॉक्स में कंपनी को फोन का बैक कवर दे रही है, उससे यह दिक्कत सॉल्व हो जाती है। हमारे पास इस फोन का स्टारडस्ट ब्लैक कलर वेरिएंट आया था।
राइट पैनल पर दिए गए हैं पावर और वॉल्यूम रॉकर बटन
फोन के साइड पैनल पर भी मैट फिनिश है। राइट साइड वाले पैनल पर आपको पावर और वॉल्यूम रॉकर बटन देखने को मिलेगा। फोन का बॉक्सी डिजाइन काफी हद तक लेटेस्ट iPhones से इंस्पायर्ड लगता है। फोन यूजर्स को काफी पसंद आएगा क्योंकि इसे हाथों में होल्ड करना काफी कंफर्टेबल है। फोन के फ्रंट लुक की बात करें तो यह भी बेहद शानदार है। डिस्प्ले के टॉप सेंटर में ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की स्क्रीन 6.44 इंच की है। यह एक AMOLED डिस्प्ले है, जो HDR10+ सर्टिफिकेशन और 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ये कॉम्बिनेशन फोन के डिस्प्ले को काफी शानदार बना देते हैं।
90Hz का रिफ्रेश रेट गेमिंग और ब्राउजिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने का काम करता है। हालांकि, फोन में दिया गया अडैप्टिव ब्राइटनेस फीचर कभी-कभी ऊपर-नीचे जरूर होता है। डिस्प्ले को यूजर चाहें तो आंखों के आराम के लिए डार्क मोड में भी डाल सकते हैं। वैसे इस प्राइस पॉइंट पर वीवो को 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले ऑफर करना चाहिए था। खैर यहां माना जा सकता है कि कंपनी को इस फोन में कई प्रीमियम फीचर ऑफर करने के लिए कहीं-कहीं थोड़ी कॉस्ट कटिंग करनी पड़ी है।
रैम, स्टोरेज और प्रोसेसर
हमारे पास कंपनी ने इस फोन का 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट भेज था। 12जीबी रैम फोन को काफी स्मूद बना देती है। खास बात है कि इस फोन में आपको 4जीबी वर्चुअल रैम का भी फीचर मिल जाता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें डाइमेंसिटी 920 चिपसेट दिया गया है, जो अच्छा परफॉर्म करता है। बेहतर होता अगर कंपनी इसमें डाइमेंसिटी 1200 या स्नैपड्रैगन 870 ऑफर करती। फोन BGMI जैसे हेवी गेम्स के दौरान भी बेहतरीन परफॉर्म किया। हालांकि, ज्यादा फ्रेम रेट पर यह थोड़ा हीट जरूर हो जाता है।
कैमरा है शानदार
फोन का कैमरा इस सेगमेंट में आने वाले किसी भी फोन के कैमरा को कड़ी टक्कर देने का दम रखता है। इसकी तारीफ किए बिना आप नहीं रह पाएंगे। फोन के रियर में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। तीनों कैमरे एक वर्टिकल लाइन में हैं और बगल में एलईडी फ्लैश दिया गया है। फोन में रियर में मिलने वाले बाकी दोनों कैमरों में एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। फोन का 64 मेगापिक्सल वाला प्राइमरी कैमरा इनडोर के साथ ही आउटडोर में भी शानदार इमेज आउटपुट देता है। फोन से नाइट कैमरा फोटोग्राफी का भी एक्सपीरियंस कमाल का रहा। कैमरे से लिए गए फोटो में कलर काफी क्लियर और शार्प थे। साथ ही इसका ऑटो एचडीआर मोड भी अपने काम को बखूबी निभाता है।
फोन का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा मेन कैमरा को कॉम्प्लिमेंट करता है। इस फोन से आप कई बेहतरीन अल्ट्रा-वाइड ऐंगल शॉट ले सकते हैं। इसकी क्वॉलिटी को बहुत अच्छा तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन ये बुरा भी नहीं है और सेगमेंट के कई डिवाइसेज को कड़ी चुनौती देता है। बात अगर फोन के मैक्रो कैमरा की करें तो यह भी ठीक-ठाक परफॉर्म करता है और इससे आप अपने मैक्रो फोटोग्राफी के शौक को आसानी से और बेहतर ढंग से पूरा कर सकते हैं।
अब आते है फोन में मिलने वाले सेल्फी कैमरा पर। इस फोन में आपको ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ दो फ्रंट कैमरे मिलेंगे। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा दिया गया है। इसमें कोई दो राय नहीं कि फोन का सेल्फी कैमरा आपको बेहद पसंद आने वाला है। इससे लिए गए सेल्फी काफी क्लियर दिखते हैं। इनमें कलर भी बिल्कुल ओरिजिनल दिखते हैं और शार्पनेस भी ऑप्टिमम है। फोन में कंपनी Eye-Tracking ऑटो-फोकस फीचर भी दे रही है, जो व्लॉगर्स को काफी पसंद आने वाला है। फ्रंट में लगे 8 मेगापिक्सल का अल्ट्र्रा वाइड ऐंगल का आउटपुट भी हमें काफी अच्छा लगा।
कम लग सकती है बैटरी
वीवो का यह फोन 4200mAh की बैटरी के साथ आता है। यह पूरे दिन नहीं चल पाता। कम mAh की बैटरी की कमी को पूरा करने के लिए कंपनी फोन के साथ 44 वॉट का चार्जिंग सपोर्ट दे रही है, जो फोन को मिनटों में चार्ज कर देता है। बेहतर होता अगर इसमें कंपनी कम से कम 5000mAh की बैटरी ऑफर करती। कम बैटरी के कारण इस फोन पर गेमिंग या अपने फेवरेट शो को बिंज वॉच करने वाले यूजर्स को थोड़ी परेशानी जरूर हो सकती है। हालांकि, मिला-जुला कर इस बैटरी का औसत से ऊपर की कैटिगरी में आराम से रखा जा सकता है।
खरीदें या नहीं?
वीवो V23 5G अगर आपके बजट में फिट बैठता है, तो आप बेझिझक इस फोन को खरीद सकते हैं। इसमें शानदार कैमरा, प्रीमियम डिजाइन और परफॉर्मेंस का शानदार कॉम्बिनेशन दिया गया है। अगर रेटिंग की बात करें तो लाइव हिन्दुस्तान इस फोन को 5 में से 4 स्टार देता है।