हल्द्वानी। जजफार्म और राजपुरा नलकूप अभी दुरुस्त न होने के कारण इनसे जुड़े इलाकों में शनिवार को भी पेयजलापूर्ति ठप रही। इससे करीब 20 हजार की आबादी प्रभावित है। इधर, नैनीताल रोड की मुख्य पेयजल लाइन दुरुस्त होने के बाद इससे जुड़े क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति सुचारु हो गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!शहर के जजफार्म और राजपुरा गौलागेट नलकूप कई दिनों से खराब चल रहे हैं जिसके कारण जजफार्म और राजुपरा में पानी का संकट बना हुआ है। जलसंस्थान की ओर से क्षेत्रों में टैंकरों से पानी बांटा जा रहा है। राजपुरा में टैंकर पहुंचने पर पानी लेने के लिए लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। वहीं, जजफार्म में लोगों को निजी टैंकरों से पानी खरीदना पड़ रहा है।
कांग्रेस के जिला महामंत्री हेमंत साहू ने राजपुरा में बढ़ते पेयजल संकट पर रोष जताते हुए कहा कि विभाग घटिया स्तर का मोटर लगाकर कामचलाऊ व्यवस्था कर देता है जिसके कारण बार – बार मोटर फुंकने पर पानी की समस्या पैदा हो जाती है। अगर 24 घंटे के भीतर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इधर, जलसंस्थान के सहायक अभियंता रविंद्र कुमार ने बताया कि जजफार्म और राजपुरा गौला गेट नलकूपों की मरम्मत का काम चल रहा है, जल्द ही पेयजलापूर्ति सुचारु हो जाएगी। उन्होंने बताया कि नैनीताल रोड की मुख्य पेयजल लाइन की मरम्मत का काम पूरा होने के बाद शनिवार को इससे जुड़े इलाकों की आपूर्ति सुचारु हो गई। लाइन ठीक करने के लिए खोदे गए गड्डों को भी भरने का काम पूरा हो गया है ताकि कोई दुर्घटना न हो।
पेयजल एवं सीवर के बकाया बिलों का एकमुश्त भुगतान करने पर विलंब शुल्क माफ
हल्द्वानी। शासन ने प्रदेश में जल एवं सीवर के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। 31 दिसंबर, 2021 तक अवशेष देयकों का एकमुश्त भुगतान करने पर विलंब शुल्क की राशि नहीं ली जाएगी।
शासन के अपर सचिव उदयराज सिंह की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। जल मूल्य/सीवर शुल्क के अवशेष देयकों के विलंब शुल्क को 31 मार्च 2022 तक माफ करने की बात कही है। स्थगन अवधि के बाद जल मूल्य/सीवर शुल्क के अवशेष देयकों के भुगतान एकमुश्त करने की दशा में निर्धारित विलंब शुल्क यथा नियम प्रक्रियानुसार लिया जाएगा। (माई सिटी रिपोर्टर)